Home » Baba Ramdev Tips: Stop Hair Fall with Ayurveda & Yoga

Baba Ramdev Tips: Stop Hair Fall with Ayurveda & Yoga

by americanosportscom
0 comments

आज के दौर में बदलती लाइफस्टाइल, खराब खान-पान और स्ट्रेस की वजह से कम उम्र में ही लोगों के बाल तेजी से झड़ने लगे हैं. इससे बचने के लिए लोग महंगे शैंपू, तेल और ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता. अगर आप भी अपने झड़ते बालों से परेशान हैं तो योग गुरु बाबा रामदेव के बताए कुछ घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं. उन्होंने बालों को झड़ने से बचाने के लिए 3 उपाय बताए हैं जिन्हें आप असानी से अपना सकते हैं. ध्यान रखें, ये उपाय तभी असर करेंगे जब आप इन्हें हेल्दी लाइफस्टाइल और बैलेंस डाइट के साथ अपनाएंगे.

नाखूनों का आपस में रगड़ना
बाबा रामदेव कहते हैं कि रोजाना कम से कम 5 मिनट तक दोनों हाथों के नाखूनों को आपस में रगड़ने से बालों का झड़ना काफी हद तक कम हो सकता है. इससे सिर की त्वचा का ब्लड फ्लो बेहतर होता है जिससे बालों को जड़ों से पोषण मिलता है. इससे न सिर्फ बालों का झड़ना बंद होता है, बल्कि बाल तेजी से बढ़ते भी हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि इसे आप कहीं भी और कभी भी कर सकते हैं.

डाइट
बाबा रामदेव के अनुसार, आंवला बालों के लिए किसी अमृत स कम नहीं है. इसे आप किसी भी रूप में अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. आप चाहें तो आंवले का रस, आंवले का पाउडर या च्यवनप्राश ले सकते हैं. रोजाना आंवला खाने से बालों का झड़ना तो कम होता ही है और बाल जल्दी सफेद भी नहीं होते. इसके अलावा, लौकी का जूस और आंवले का रस मिलाकर पीने से भी बाल झड़ने की समस्या से राहत मिलती है.

Read more:  한화 vs 삼성 PO 결과: 1승 1패 - 프로야구

योग
बाबा रामदेव कहते हैं कि बालों का झड़ना रोकने के लिए आप रोजाना 2-5 मिनट तक शीर्षासन या सर्वांगासन कर सकते हैं. इन योगासन से सिर तक सही मात्रा में खून पहुंचता है जिससे बालों की जड़ों को पोषण मिलता है. हालांकि, अगर आपको हार्ट या बीपी की समस्या है तो इन आसनों को करने से बचें.

नोट: यह खबर सिर्फ जानकारी के लिए है. अपनी डाइट या लाइफस्टाइल में कोई भी बदलाव करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लेना न भूलें.

—- समाप्त —-

You may also like

Leave a Comment

Useful Links

Useful Links

Useful Links

Useful Links

Useful Links

Hosted by Byohosting – Most Recommended Web Hosting – for complains, abuse, advertising contact:
 o f f i c e @byohosting.com

×
Americanosports
Americanosports AI chatbot
Hi! Would you like to know more about Baba Ramdev Tips: Stop Hair Fall with Ayurveda & Yoga?